Sunday 8 April 2018

अजमेर डेयरी को मिला केन्द्र सरकार से 9 करोड़ का अनुदान।

अजमेर डेयरी को मिला केन्द्र सरकार से 9 करोड़ का अनुदान। 
अध्यक्ष च ौधरी ने सांसद भूपेन्द्र यादव का जताया आभार।

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय से अजमेर डेयरी को 9 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त हो गया है। इस अनुदान को दिलवाने में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव के विशेष प्रयास रहे हैं। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र च ौधरी ने बताया कि अनुदान को दिलवाने के लिए यादव स्वयं केन्द्रीय कृषि मंत्री के पास गए थे। च ौधरी ने बताया कि यादव के प्रयासों से ही अजमेर डेयरी को नया प्लांट लगवाने के लिए 252 करोड़ रुपए का लोन स्वीकृत हुआ है। इस लोन में पचास करोड़ रुपए की राशि अनुदान के तौर पर है। चूंकि केन्द्र ने स्वीकृत लोन में से 50 करोड़ रुपए की राशि डेयरी को भेज दी थी, इसलिए डेयरी को अपने हिस्से के 20 करोड़ रुपए निर्माण कार्य में लगाने पड़े। ऐसे में डेयरी को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए अनुदान राशि के भुगतान की मांग की जा रही थी। अब चूंकि डेयरी को अनुदान के तौर पर 9 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हो गई है, इसलिए आर्थिक संकट खत्म हो गया है।  च ौधरी ने बताया कि नया प्लांट शुरू होने पर डेयरी के मुनाफे में वृद्धि हो जाएगी, साथ ही जिले भर के दुग्ध उत्पादकों के परिवारों में भी समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि अजमेर डेयरी देशभर में एक मात्र डेयरी है जो दुग्ध उत्पादकों को सर्वाधिक खरीद मूल्य का भुगतान कर रही है।

No comments:

Post a Comment