Monday 16 April 2018

प्राइवेट स्कूलों की लूट के विरोध में जयपुर में शिक्षा मंत्री देवनानी के सरकारी आवास का घेराव।

प्राइवेट स्कूलों की लूट के विरोध में जयपुर में शिक्षा मंत्री देवनानी के सरकारी आवास का घेराव। अभिभावकों ने जताई नाराजगी।
=====

16 अप्रैल को जयपुर में अभिभावकों ने राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के सरकारी निवास का घेराव किया। अभिभावकों का कहना रहा कि सरकार द्वारा सख्त नियम बनाए जाने के बाद भी प्राइवेट स्कूलों में खुलेआम लूट हो रही है। फीस में वृद्धि तो की ही गई है, साथ ही निर्धारित दुकान से ही ड्रेस, पाठ्य सामग्री आदि वस्तुएं खरीदने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग में प्राइवेट स्कूलों के मालिकों के विरुद्ध कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रदेश भर का जिला प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार और प्राइवेट स्कूलों के मालिकों के बीच सांठ-गांठ हो गई है। जयपुर के अभिभावक मंत्री देवनानी को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन देवनानी अपने निवास पर नहीं मिले। इसलिए देवनानी की नेमप्लेट के ऊपर ही ज्ञापन को चस्पा कर दिया गया। अभिभावकों का कहना रहा कि स्कूल मालिकों की लूट से आम अभिभावक बेहद पेरशान हो गया है। 

No comments:

Post a Comment