Wednesday, 11 April 2018

राजस्थान के स्टेनोग्राफरों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा।

राजस्थान के स्टेनोग्राफरों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा। 
13 अप्रैल को जयपुर में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन।
====



राजस्थान के लगभग ढाई हजार स्टेनोग्राफरों ने भी अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान स्टेनोग्राफर संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में 13 अप्रैल को जयपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के संयोजक ओम प्रकाश श्रीमाली (मो. 9460633400) तथा समन्वयक विपिन गोयल (मो. 9414580234) ने बताया कि प्रदेश भर के स्टेनोग्राफर प्रातः 11 बजे जयपुर में अमरुदों के बाग में एकत्रित होंगे फिर जुलूस के रूप में ज्योति नगर स्थित टी-पाॅइंट पर पहुंचेंगे। समिति के संभाग अध्यक्ष चांदमल बंजारा (मो. 9414300249) ने बताया कि स्टेनोग्राफर अपनी मांगों को लेकर लम्बे अर्से से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। पदनाम में बदलाव, पदोन्नित में तीन के बजाए पांच अवसर देने, समयबद्ध पदोन्नित, सचिवालय के स्टेनोग्राफरों की तरह अधीनस्थ विभागों के स्टेनोग्राफरों को मोबाइल आदि की सुविधाएं देने की मांगों पर मुख्यमंत्री स्तर तक वार्ता हुई है, लेकिन अभी तक भी एक भी मांग पूरी नहीं हुई। यदि सरकार ने मांगों को जल्दपूरा नहीं किया तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा। बंजारा ने कहा कि सरकार समय रहते जाग जाए नहीं तो बुरे परिणाम सामने आएंगे।

No comments:

Post a Comment